INVESTITURE CEREMONY 2022
Event Start Date : 21/05/2022 Event End Date 21/05/2022

कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह
आदर्श विद्यार्थी ही भविष्य में आदर्श नागरिक की भूमिका निभा सकता है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ
बच्चों को कर्त्तव्य ज्ञान का बोध कराना भी प्रत्येक विद्यालय का कर्त्तव्य है। इसी बात को ध्यान में रख कर कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों में 21 मई 2022 को सत्र 2022-23 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें सीनियर ग्रुप में 6 से 12वीं के लिए सदन तथा एल. के. जी. से पाँचवी तक के बच्चों के लिए क्लब बनाए गए ।इसमें चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।जिसमें हैड बॉय चेतन स्वामी , हैड गर्ल श्रेया , स्कूल कैप्टन हर्ष कंसल, एक्टिविटी कैप्टन बॉय
आर्यन लांबा, एक्टिविटी कैप्टन गर्ल विधि व स्पोर्ट्स कैप्टन हरमन सिंह को चुना गया। इको क्लब प्रतिनिधि विनायक शर्मा व लीपिका,अटल लैब प्रतिनिधि प्रणव कौशिक व नैंसी भारद्वाज को चुना गया ।चारों सदनों में दयानंद सदन से कैप्टन यश, वाइस कैप्टन अभिनव, स्पोर्ट्स कैप्टन तनीश प्रभाकर को चुना गया, शिवाजी सदन से कैप्टन अर्पिता , वाइस कैप्टन अनमोल सिंह व स्पोर्ट्स कैप्टन अंशिका को चुना गया। महाराणा प्रताप सदन से कैप्टन निष्ठा,वाइस कैप्टन माधव भाटिया व स्पोर्ट्स कैप्टन नवनीत को चुना गया तथा रानी लक्ष्मीबाई सदन से कैप्टन प्रकृति,वाइस कैप्टन ऋषभ व स्पोर्ट्स कैप्टन प्रियांशु को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार चारों क्लबों में डेजी क्लब कैप्टन अर्चना ,वाइस कैप्टन सचकीरत,जैस्मिन क्लब कैप्टन अश्मी बूरा, वाइस कैप्टन तन्वी , लिली क्लब कैप्टन गुरनाज कौर ,वाइस कैप्टन यशिक भाटिया, सनफ्लावर क्लब कैप्टन मानवी ,वाइस कैप्टन आकृति को चुना गया। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने सैशे व बैज लगा कर चयनित विद्यार्थियों को अलंकृत किया व उनको अपना कर्त्तव्य ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से निभाने की शपथ दिलवाई और कहा कि भावी,
- पीढ़ी को अधिकार बोध के साथ-साथ कर्त्तव्य बोध का भी ज्ञान होना चाहिए। जो बच्चे बचपन से ही नियमों का पालन करना सीख जाते हैं,उनकी नींव मजबूत बनती है। छोटी-छोटी जिम्मेदारियाँ निभाते हुए प्रत्येक कार्य को कुशलतापूर्वक कर पाते हैं। उन्होंने छात्रों को समझाया कि वे अपने पद की गरिमा,विद्यालय के मान- सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल हमेशा कार्य करता है। सहयोग,कर्त्तव्य निर्वहन,बड़ों की सेवा,अनुशासन में रहकर कार्य करने से बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता, विद्यालय व अध्यापकों का भी सम्मान होता है। बच्चों को जिन पदों से संबंधित जिम्मेदारियाँ सौंपी गई उनको वे ईमानदारी व योजना के अनुसार पूरा करें ।नियमित रूप से जीवन जीने से व्यक्तित्व में निखार आता है व आत्मविश्वास बढ़ता है। पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी आदतों के विकास से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है ।उन्होंने कहा कि बच्चों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए। प्राचार्या जी ने सत्य पर आधारित कहानी के माध्यम से बच्चों को सच बोलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर 'लिखते चलो, समय की रेत पर, समूह गान प्रस्तुत कर बच्चों ने समय का महत्व भी बताया। प्राचार्या महोदया ने नव चयनित बच्चों को आशीर्वाद व बधाई दी। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।