Light and Sound Show
Event Start Date : 14/04/2022 Event End Date 14/04/2022
गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित "हिंद दी चादर "कार्यक्रम बच्चों में देश भक्ति व धर्म भक्ति की भावना भरने में मील का पत्थर साबित होगा

कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों के प्रांगण में 14 अप्रैल, वीरवार ,शाम 6 बजे लाइट एंड साउंड शो "हिंद दी चादर "का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को मनाते हुए गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी(हरियाणा सरकार) द्वारा आयोजित किया गया । देशभक्ति से प्रेरित इस कार्यक्रम में सफीदों मंडल व आसपास के सभी गांवों के गणमान्य व विशिष्ट अतिथि के साथ - साथ सभी लोगों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु तेग बहादुर जी के प्रति अपनी शुभांजलि भेंट कर कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह से किया गया ।कक्षा तीसरी से नवी और ग्यारहवीं के 90% से अधिक अंक लेने वाले तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 230 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । निदेशक महोदय डॉ धर्मदेव विद्यार्थी व प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों की प्रतिभा व मेहनत की सराहना करते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ आदर्श बालक का गुण व्यवहार कुशल व संस्कारवान बनना है। वैदिक हवन यज्ञ व मंत्रों की शक्ति को समझना तथा विज्ञान व वैदिक ज्ञान दोनों को साथ लेकर चलना आधुनिक युग की आवश्यकता है। गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का कार्यक्रम बच्चों में देश भक्ति व धर्म भक्ति की भावना भरने में मील का पत्थर साबित होगा ।
कार्यक्रम में दलबीर सिंह मलिक बीईओ व डॉ धर्मदेव विद्यार्थी विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयपाल अहलूवालिया ने कार्यक्रम को सराहनीय व प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपने इतिहास के गौरव से रूबरू करवाते हैं ,वहीं आम जनता व बच्चों को देश व धर्म से जुड़ने का संदेश देते हैं। गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हम सबके लिए विशेष रुप से प्रेरणादायी है जो आज की पीढ़ी को धर्म की रक्षा करने की सीख देता है।
निदेशक महोदय डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया जब सफीदों की धरती पर गुरु तेग बहादुर जी को याद किया गया जिन्होंने अपने बलिदान से आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल पैदा की। कार्यक्रम में आए सभी लोगों को डॉ धर्मदेव विद्यार्थी द्वारा लिखित प्रेरणादायी पुस्तकें "वीर बाल दिवस गाथा "( 108 वीर बालकों की कहानियां) व "प्रेरक पहरुए "(कोरोना वीरों की कहानियां ) बाँटी गई।
प्रसाद रूप में केसरिया चावल व मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
सभी बच्चों व अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ -चढ़कर भाग लिया । सामाजिक कार्यों में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का योगदान बच्चों को सही रास्ता दिखा सकता ।
कवलजीत सिंह संधु ,बृजेश्वर अग्रवाल, मनजीत बैरागी, राकेश जैन ,रवि थनई, प्रवीण सैनी, सक्षम भाटिया ,नरेश बराड़ आदि अतिथि गण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।