Kali Ram DAV Public School

Safidon - Haryana

Event Detail  
BLOOD DONATION CAMP
Event Start Date : 01/04/2023 Event End Date 01/04/2023

कलीराम डी ए वी सफीदों में रक्तदान शिविर का आयोजन

'रक्तदान महादान' है जो हमारे जीवन को बचाता है। मानव शरीर की संरचना रक्त से ही संभव है। दुर्घटना या किसी भयंकर बीमारी से ग्रसित मरीज को सर्वप्रथम रक्त की आवश्यकता होती है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए रक्तदान को महान दान कहा गया है। स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करके अपने ह्रदय व लीवर को सुरक्षित रख सकता है, वजन को नियंत्रित कर सकता है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक- दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए और अपनी युवा पीढ़ी को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चों में परोपकार व सेवाभाव विकसित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम एक अहम भूमिका निभाते हैं। हम किसी को रक्त देकर जीवन दान कर सकते हैं। रक्तदान से एक व्यक्ति की जान बचा कर पूरे परिवार को खुशियों की सौगात देना एक सच्ची सेवा है -इन प्रेरणादायी वक्तव्य से प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने सभी अध्यापकों को रक्त देने के लिए प्रेरित किया।
कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में एक नई सोच के साथ कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी के नेतृत्व में' हमारा परिवार' सफीदों के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन संजीव पुंडीर(सहसंच प्रमुख) , मनोज कुमार( प्रमुख) रामनिवास व डॉ हरीश शर्मा(सह प्रमुख), जगदीप जोगी द्वारा किया गया। इस शिविर में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का उद्देश्य पूरा हुआ । विद्यालय की एनएसएस व एनसीसी इकाई के सभी छात्रों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया । सुनील कुमार ने 3 मिनट में एक यूनिट रक्त देकर एक विशेष उपलब्धि प्राप्त की और अपने स्वास्थ्य का राज बताते हुए कहा कि शुद्ध शाकाहारी बने , सैर करें एवं प्रसन्नचित्त होकर अपने परिवार के साथ रहें ।गुलशन वालिया, संजय कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार , सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह , सुनीता गौतम, मोनिका चहल, रोजी जैन, ललिता रानी ,कमलजीत , पूजा सांगवान आदि सभी अध्यापकों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ इस शिविर में 1-1 यूनिट रक्त दान किया। विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं का बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लेना और रक्तदान करना एक नई सोच को आगे बढ़ाता है। इनके अतिरिक्त सत्यनारायण शर्मा, मनीष वर्मा, रामरूप आदि सफीदों के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस शिविर में भाग लिया। रक्त देने वाले सभी व्यक्तियों को जूस ,फ्रूट,केला आदि फल वितरित किए गए ताकि खून देने के बाद कमजोरी महसूस न हो और उनका एनर्जी लेवल दोबारा बढ़ सके।

 

 
 
Contact Us ↓
 

Kali Ram DAV Public School
Safidon (Jind), Haryana - 126112
Ph. No. : 01686-262833
E-mail : krdavps@yahoo.com
Website : www.krdavsafidon.com


Like Us on:
     
Location Map ↓