Kali Ram DAV Public School

Safidon - Haryana

Event Detail  
Baisakhi Celebration 2023
Event Start Date : 13/04/2023 Event End Date 13/04/2023

कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल ,सफीदो में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिख पंथ का स्थापना दिवस बैसाखी हमें सच्ची मानव सेवा की सीख देता है ।साथ ही नए साल के आगमन तथा नई फसल के पकने व कटने की खुशी में यह पर्व पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है । हम सभी को इसी दिन प्रकृति व किसानों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए खुशी मनानी चाहिए क्योंकि प्रकृति के योगदान व किसानों की मेहनत से ही हमें अनाज मिलता है।

इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी हाउस के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । नियति ने बैसाखी पर्व की विशेषता बताई तथा " बैसाखी का त्योहार आया, खड़ी फसल को देख किसान फूला न समाया"- कविता के माध्यम से नैतिक, याचना ,महक, रीदिमा ने किसानों की खुशी का इजहार किया । वहीं गुरनाज ने पंजाबी में कविता प्रस्तुत की। कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों ने शानदार भंगड़ा व छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया ।
विद्यालय में 'बैसाखी व हिंदू नव वर्ष'- विषय पर इंटर हाउस व इंटर क्लास बुलेटिन बोर्ड डेकोरेशन कंपटीशन ,पोस्टर मेकिंग कंपटीशन व ग्रीटिंग कार्ड कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

इस अवसर पर सूबे सिंह ,सुनीता कंधवाल, सुनीता शर्मा ,संतोष मलिक, रमनदीप कौर, सोमबाला शर्मा, कमलजीत राठौर, मनीषा शर्मा ,पूजा सांगवान ,मोनिका चहल, पूनम गौतम आदि अध्यापक मौजूद थे।

 

 
 
Contact Us ↓
 

Kali Ram DAV Public School
Safidon (Jind), Haryana - 126112
Ph. No. : 01686-262833
E-mail : davsafidon1991@gmail.com
Website : www.krdavsafidon.com


Like Us on:
     
Location Map ↓