प्लास्टिक मुक्त अभियान 2023
Event Start Date : 23/07/2023 Event End Date 23/08/2023
प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत वृक्षारोपण सप्ताह मनाया कलीराम डीएवी के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने
कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक 'प्लास्टिक मुक्त भारत ' अभियान के तहत वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने एनएसएस के विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त हरा- भरा शहर बनाने की शपथ दिलवाई और अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसके दुष्प्रभावों से हम सब परिचित हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम पूरे समाज को इसके दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं क्योंकि जानकारी ही बचाव है । हम दैनिक कार्य में प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए लोगों को प्रेरित करें और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं ।भारतवर्ष में चल रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान व वृक्षारोपण अभियान में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।विद्यालय की एनएसएस इकाई ने पौधे लगाने तथा प्रतिदिन उन पौधों की देखरेख करके पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया है ।
इस अभियान के दौरान प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ,एनएसएस इंचार्ज रमनदीप कौर ,अध्यापक गुलशन वालिया व अमित कुमार तथा एनएसएस के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया । दलशेर माली के सहयोग से बच्चों ने पीपल, जामुन ,कदंब, नीम, अमरुद ,अशोका व सफेदा के पेड़ लगाए ।ये पौधे डीएवी स्कूल के सामने आवासीय कॉलोनी व सड़क के किनारे लगाए गए । बच्चों ने कॉलोनी के सभी लोगों को इन पौधों की देखरेख करने का निवेदन किया ताकि कॉलोनी को सुंदर व हरा-भरा बनाया जा सके। कॉलोनी के कुछ लोगों ने विशेष रूप से अपने घर के सामने पौधे लगवाए और आश्वासन दिया कि वे स्वयं इन पौधों की देखरेख करेंगे। इस अभियान के तहत बच्चों ने शहर वासियों को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने व पौधे लगाकर अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाने में पूरा योगदान देने के लिए कहा तथा साथ ही अपने मित्रों व सहपाठियों को भी अपने घरों के आसपास सफाई रखने, जल बचाने व पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिसर व विद्यालय के आसपास उगने वाली खरपतवार व घास -फूस को साफ किया ताकि बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़ों व मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। "पर्यावरण सुरक्षा ,जीवन रक्षा " तथा " प्लास्टिक मुक्त भारत" विषय पर पोस्टर बनाकर एनएसएस के विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने व वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की ।