TEEJ CELEBRATION 2023
Event Start Date : 19/08/2023 Event End Date 19/08/2023
धूमधाम से मनाया ग्रीन डे व हरियाली तीज का त्योहार
कलीराम डी ए वी पब्लिक स्कूल सफीदों में 19अगस्त 2023 को हरियाली तीज व ग्रीन डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें एलकेजी से पाँचवी तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों को हरे रंग का महत्व बताते हुए कहा कि हरा रंग उत्सव का प्रतीक है, जो खुशियों को दर्शाता है। यह रंग पूरे भारत में हरियाली को दर्शाता है। हरियाली तीज पर औरतें खूब सजती हैं। घरों में तरह -तरह के पकवान बनाए जाते हैं। त्योहारों के कारण परिवारों में एक दूसरे के प्रति परस्पर स्नेह बढ़ता है l यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम को भी दर्शाता है। इस दिन भाई अपनी बहनों के घर घेवर- पताशे के रूप में कोथली लेकर आते हैंlउन्होंने परिवार का महत्व बताते हुए बच्चों को एक कविता सुनाई 'आई तीज,देखो आई तीज' ।अध्यापिका सुनीता शर्मा और भावना ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर प्राइमरी कक्षाओं को हरे रंग से आकर्षक शैली में गुब्बारों, पतंगों, चुन्नी ,साड़ियों, खिलौनों,सब्जियों, फलों और फूलों से सजाया गया।हरे रंग की वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस अवसर पर एल.के.जी., यू.के.जी.के सभी बच्चे और अध्यापिकाएँ हरे रंग के परिधान पहनकर आए ।बच्चों ने तीज के उपलक्ष्य में मनमोहक प्रस्तुति दी। पाँचवीं कक्षा के बच्चों ने 'ओ मितवा, सुन ले मितवा..गीत पर नृत्य किया।कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थी हन्नी सिंह व विवान ने इस अवसर पर कविता सुनाई। पांचवी कक्षा की लड़कियों ने 'माची माची हांडू व मेरी झांझरा दा जोड़ा' पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों के साथ झूला झूलते हुए उन्हें परिवार के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की प्रेरणा दी। बच्चों ने उमंग और जोश के साथ इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया । अध्यापिका भावना ने भी इस अवसर पर 'सखी गावे रे मल्हार,करके सोलह श्रंगार' गीत सुनाया।इस मौके पर अध्यापिका सुनीता शर्मा,मोनिका चहल, भावना, सुदेश,पूनम गौतम, ललिता, पुनीता,प्रतिभा शर्मा, रीटा भाटिया मौजूद रही।