CYBER AWARENESS PROGRAMME 2023
Event Start Date : 06/09/2023 Event End Date 06/09/2023
बच्चों को बताए साइबर क्राइम से बचने के उपाय
कली राम डीएवी पब्लिक स्कूल में मोबाइल की लत से बचने के लिए प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी के मार्गदर्शन में तथा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अध्यापक संजय कुमार व सुनैना जागलान के नेतृत्व में साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम किया गया। साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीसरी से 12वीं तक के बच्चों ने अध्यापकों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में आकाश जैन ने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए सावधान किया। बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए। मोबाइल में ज्यादा देर न रहे, कोई गेम ना खेलें, अपना पासवर्ड किसी को न बताएँ ।किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी, आयु, पता, फोन नंबर, विद्यालय का नाम ना दें ।सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन काम करें। केवल प्रमाणिक ओपन स्रोत या लाइसेंस युक्त सॉफ्टवेयर व ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करें। सोशल नेटवर्किंग साइट की गोपनीयता सेटिंग्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने भी बच्चों को समझाते हुए कहा कि मोबाइल हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है लेकिन इसके ज्यादा उपयोग ने बच्चों का बचपन छीन लिया है जिसके कारण बच्चे, बूढ़े, महिलाएँ सभी के व्यवहार में बहुत बदलाव आ गया है। बच्चों में संवाद खत्म हो गया है। सुनने की क्षमता कम हो गई है, एकाग्रता खत्म हो गई है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल, कंप्यूटर में ज्यादा समय व्यतीत करने की बजाय शारीरिक रूप से खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। हम सबको तथा समाज को जागरूक रहने की आवश्यकता है। सभी बच्चों ने कार्यक्रम को बहुत ध्यान से सुना व शपथ ली कि हम शारीरिक गतिविधियों में भाग लेंगे व मोबाइल, कंप्यूटर का ज्यादा उपयोग करने से बचेंगे।
इस अवसर पर सुबे सिंह, सतीश प्रभाकर, गुलशन वालिया, सन्दीप शर्मा, सुनीता कंधवाल , पूजा शर्मा, रमणा गुप्ता , संतोष मलिक, सोमबाला आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।