Road Safety Examination 2023
Event Start Date : 13/10/2023 Event End Date 13/10/2023
सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
कलीराम डी ए वी पब्लिक स्कूल सफीदों में 13 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक पहले स्तर , कक्षा छठी से आठवीं तक द्वितीय स्तर व कक्षा 9वीं से 12वीं तक तृतीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विद्यालय प्रांगण में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति सचेत व जागरूक करना है। सड़कें सुरक्षित तभी होंगी जब हमारे बच्चे व युवा पीढ़ी यातायात नियमों का पालन करेगी। इस प्रकार की परीक्षाएं बच्चों का बौद्धिक विकास करती हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति समझदार बनाती है।