Dussehra Celebration 2023
Event Start Date : 23/10/2023 Event End Date 23/10/2023
कलीराम डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में दशहरा का पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की जीत,
बुरे पर अच्छे की जयकार ,
यही है दशहरे का त्योहारl
प्रत्येक त्योहार कोई ना कोई संदेश देता है lहमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए l श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए जीवन की अच्छाइयों को अपनाएं lदशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है l इन प्रेरणादायी शब्दों से प्राचार्य रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों को संबोधित किया तथा दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीl इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए lमंच का संचालन श्रीमती भावना मुदगिल ने किया lइस मौके पर कक्षा यूकेजी और एलजी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने श्री राम, सीता लक्ष्मण ,हनुमान आदि के वेश में आकर सभी का मन मोह लिया l कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने रामलीला का मंचन कियाl कक्षा दूसरी के बच्चों ने 'आए श्रीराम अयोध्या'गीत पर नृत्य पेश किया l पांचवी कक्षा की छात्रा सिया ने दशहरे पर अपने विचार व्यक्त किए l कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों ने राम के जन्म से लेकर रावण वध तक के सभी दृश्यों को दिखाते हुए आधुनिक रामायण का मंचन कियाl
बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया lकार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य रश्मि विद्यार्थी ने अपनी कविता द्वारा गागर में सागर भरने का काम किया l एक ही कविता में पूरी रामायण को प्रस्तुत किया l बच्चों से रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे व विजेता छात्रों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया l श्री राम के जयकारों से पूरा प्रांगण श्रीराममय हो गया l इस अवसर पर कक्षा एल.के.जी सेआठवीं तक के बच्चे व सभी अध्यापक गण मौजूद रहे 1