Kali Ram DAV Public School

Safidon - Haryana

Event Detail  
National Sports Winner 2023
Event Start Date : 31/10/2023 Event End Date 31/10/2023

कलीराम डी. . वी. पब्लिक स्कूल, सफीदों की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन


महाराष्ट्र के एलोरा जिले में राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें पूरे भारत के हर राज्य से टीमें आई।इन खेलों में हरियाणा के प्रतिनिधित्व के रूप में कलीराम डी. . वी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया और डोजबॉल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल झारखंड से,मिक्स इवेंट में मध्य प्रदेश से और सेमी फाइनल में बिहार को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया डॉजबॉल में कक्षा 11वीं की वंशिका,कक्षा नौवीं की हर्षिता और मीनाक्षी ने कांस्य पदक जीत कर स्कूल के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया। इनमें से दो विजेता छात्राएँ मीनाक्षी व वंशिका नवंबर में होने वाली इंटरनेशनल टूर्नामेंट डॉजबॉल प्रतियोगिता में भारत की ओर से सिंगापुर में प्रतिनिधित्व करेंगी। राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करके पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यही खिलाड़ी कल राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि 17, 18, 19 नवंबर को विजेता छात्राएँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर खेलने जाएँगी।उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अनेक गोल्ड व सिल्वर पदक प्राप्त कर जींद जिले का नाम रोशन किया है ।उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बच्चों को खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक तरीके से खेलना चाहिए ।प्राचार्या महोदया ने इन छात्राओं का फूल मालाओं व मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा भविष्य में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर खेल अध्यापिका श्रीमती कमलजीत राठौर, खेल अध्यापक गुलशन वालिया, सुनीता कंधवाल, सुनैना, पुनीता, किरण भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 
 
Contact Us ↓
 

Kali Ram DAV Public School
Safidon (Jind), Haryana - 126112
Ph. No. : 01686-262833
E-mail : davsafidon1991@gmail.com
Website : www.krdavsafidon.com


Like Us on:
     
Location Map ↓